जीवन-संग्राम

रात अब जाने को है,
फ़िर सुबह आने को है।
ढल गया था कल जो सूरज,
आग बरसाने को है।।

जो अभी था डूबता सा,
आ गया अब नाव पर।
तप्त रेती की लपट से,
घने वन की छाँव पर।।

कब कहीं रोके रुकी है,
अग्नि, जल की धार से।
बच सका कब कोई जीवन,
सर्प-विष-फ़ुँकार से।।

जूझकर लड़ना समय से,
ज़िन्दगी का काम है।
मौत को भी दे चुनौती,
ज़िन्दगी संग्राम है।।

Comments

  1. जूझकर लड़ना समय से,
    ज़िन्दगी का काम है।
    मौत को भी दे चुनौती,
    ज़िन्दगी संग्राम है।।



    --बढ़िया है. लिखते रहें.शुभकामनायें.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Some are truly made of GREAT

ये खोज अंतर्मुखी है...

I Warned You!