जान लेना कहाँ मुश्किल है...

 जान लेना कहाँ मुश्किल है... 


कटार गर सोने की हो, 

तो बरबस ही मोह लेती है मन, 

फिर कहाँ देख पाते हैं छल, 

छलनी कर जाती है सीना, 

जब जिगर के पार होती है, 

कटार गर सोने की हो, 

फिर भी उसमें धार होती है! 


जान लेना कहाँ मुश्किल है...


आदित्य #MeriTeriBaat

Comments

Popular posts from this blog

Some are truly made of GREAT

The Dark and Gloomy Night is over!

मृत्युपर्व