मधु मुक्तक
बंद अभी करता मधुशाला,
अब न पियूंगा बिल्कुल हाला|
साकी की आँखें प्यासी हैं,
हा! ये मैने क्या कर डाला|
**********
नशे में बोलती हैं आदमी के दिल की आवाज़ें,
होशवालों की ज़ुबान में आवाज़ नहीं होती |
**********
तेरी नज़रों के पैमाने लुढ़क गये हम पर,
वरना हम यूँ नशा नहीं करते |
**********
कल जो लब से पिलाई थी उसने,
हम अभी भी उसी असर में हैं |
**********
सुबह सुबह बोतल शराब की बातें,
ये तेरी इंक़लाब की बातें;
होश आएगा भूल जाएगा,
हैं ये सारी ही ख्वाब की बातें |
**********
Comments
Post a Comment