Posts

Showing posts from November, 2006

हम हम हैं...

हम हम हैं, इस बात में दम हैं, क्लास हम नहीं जाते तो फिर करते क्या हैं? लाइब्रेरी को आज भी हमारा इन्तजार है। प्रोफ़ेसर हमारी एक झलक देखने को बेकरार है।। और हम, हम इतने बड़े मक्कार हैं, 24 घन्टे हमें इस सड़ेले से ओरकुट का बुखार है।। पहले हमें होम सिकनेस ने सताया था, अब घर से दूरियों ने बहकाया है, हमने ज़माने में सबसे प्यार किया, पर जिससे भी इजहार किया, उसने हमें रुलाया है।। अन्दर से हम स्वीट ऐन्ड सोफ़्ट हैं, बट बाहर से थोड़े टेक्निकल फ़ाल्ट लगते हैं, अजी छोड़िये भी यह सब तो केवल बातें हैं, हम लड़कियों को मिस इण्डिया कहते नहीं थकते, उन्हें हम सेल का माल नज़र आते हैं।। सारी जिन्दगी हमें हमारी गलतफ़हमियों ने बहकाया, हमने ह्यूमर लाया तो लोगों ने हमको मामू बनाया है, हम भारत की मिट्टी की अनुपम खोज हैं, लोग कहते नहीं थकते हम धरती का बोझ हैं।। बट अब जो हैं सो हैं, हमारी सोच सबसे अलग है तो क्या हुआ, वो तो हम मानवता के मनु नहीं बने, वरना मनु अकेला जिन्दा बचा था,और कुछ जानवर भी बचाये थे, हम तो खुद से क्या उम्मीद रखें,उन जानवरों को भी डुबाते। अब तो गली के कुत्ते हम पर भौंकने से भी इनकार करते है, हमारे हाथों से